scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में सभी राशन कार्डधारियों को 2 महीने तक मुफ्त राशन, 24 घंटे में 488 लोगों की Corona से मौत! देखें नॉनस्टॉप 100

Delhi में सभी राशन कार्डधारियों को 2 महीने तक मुफ्त राशन, 24 घंटे में 488 लोगों की Corona से मौत! देखें नॉनस्टॉप 100

दिल्ली कोरोना संकट से जूझ रही है. बढ़ते कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सभी राशन कार्डधारियों को दो महीने तक मुफ्तर राशन दिया जाएगा. केजरीवाल के ऐलान से 72 लाख राशनकार्ड धारियों को मदद मिलेगी. हालांकि सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा है कि इसका मतलब नहीं है कि 2 महीने तक लॉकडाउन जारी रहेगा. वहीं दिल्ली के ऑटो-टैक्सी चालकों को भी राहत देने की कोशिश की गई है. उन्हें 5 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. वहीं दिल्ली में फिर एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतों का मामला सामने आया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 488 मरीजों की मौत हो गई. 24 घंटे में 20 हजार से कम मामले सामने आए हैं. देखें नॉनस्टॉप 100.

As the national capital fights the Covid-19 second wave, the Delhi government has decided to extend financial assistance of Rs 5,000 to auto-rickshaw and taxi drivers to help them tide over the Covid-19 crisis. The CM also announced free rations for all ration card holders in Delhi for two months. Meanwhile, Delhi recorded 488 covid deaths within 24 hours. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement