दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्र से 2 करोड़ 60 लाख की वैक्सीन की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन हो तो मात्र 3 महीने में राज्य में वैक्सीनेशन पूरा कर देंगे. दिल्ली में फिलहाल 100 सेंटर पर वैक्सीनेशन हो रहा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर 250 से 300 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. वहीं केजरीवाल ने जानकारी दी कि मौजूदा वक्त में राज्य के पास सिर्फ 6 दिनों तक टीकाकरण के लिए वैक्सीन बची है. देखें वीडियो.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal demanded 2 crores 60 lakhs from the Center. He said if we have an adequate amount of vaccine, then we can complete the whole vaccination process within 3 months. CM Kejriwal also informed that the Vaccine crisis occurs in the national capital. He said that only 6 days of vaccine left in state stock for vaccination. Watch video.