scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi अनलॉक 3.0, बाजार खोलने के लिए अब Odd-Even की शर्त खत्म, देखें नॉनस्टॉप 100

Delhi अनलॉक 3.0, बाजार खोलने के लिए अब Odd-Even की शर्त खत्म, देखें नॉनस्टॉप 100

दिल्ली में 14 जून से अनलॉक के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहा है, ऐसे में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की जरूरत है. इसके लिए सोमवार से सभी बाजार खोलने की केजरीवाल सरकार ने मंजूरी दे दी है. ऑड-ईवन की शर्त खत्म कर दी गई. साथ ही 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोलने की भी इजाजत मिल गई है. इन सबके बीच स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, थियेटर, जिम, स्पॉ और स्विमिंग पूलों को अभी भी बंद रखने का आदेश है. देखें वीडियो.

With the number of COVID-19 cases in the national capital going down Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announces the third phase of the unlocking process. Delhi Government decided to open all the markets from Monday. For this, the condition of odd-even has been abolished. Also, Government allows the opening of restaurants with 50 percent capacity. In the midst of all this, there is still an order to keep schools-colleges, coaching centers, theatres, gyms, spas and swimming pools closed. Watch video.

Advertisement
Advertisement