scorecardresearch
 
Advertisement

24 घंटे में Corona से 3915 लोगों की मौत, संक्रमण दर 23 फीसदी तक पहुंचा, नॉनस्टॉप 100

24 घंटे में Corona से 3915 लोगों की मौत, संक्रमण दर 23 फीसदी तक पहुंचा, नॉनस्टॉप 100

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 4 लाख 14 हजार से ज्यादा मामले पाए गए. इस दौरान संक्रमण दर करीब 23 फीसदी पहुंच गया है. इसके साथ ही एक दिन में कोरोना से कुल 3915 लोगों की मौत दर्ज किया गया. वहीं देश में 24 घंटे में 3 लाख 31 हजार लोग हुए डिस्चार्ज हुए हैं और कुल एक्टिव केस 36 लाख 45 हजार से ज्यादा बताया जा रहा है. इसके अलावा ICMR ने जारी किए आंकड़े के अनुसार बताया जा रहा है कि देश में चौबीस घंटे में 18 लाख 26 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. देखें वीडियो. देखें वीडियो.

India registers over 4 lakh 14 thousand cases and 3915 deaths due to corona in the last 24 hours. The infection rate has reached about 23 percent. At the same time, 3 lakh 31 thousand people have been discharged from the hospitals in 24 hours and total active cases are being reported more than 36 lakh 45 thousand. Watch video.

Advertisement
Advertisement