उत्तर प्रदेश में कोरोना की वजह से मृत्यु दर में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखी गई. पिछले 24 घंटे में राज्य में 352 लोगों ने इस वायरस की वजह से दम तोड़ दिया है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां तकरीबन 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 1 दिन में सबसे ज्यादा मौतों का मामला सामने आया है. दरअसल यहां पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत और 1057 लोग केसेज दर्ज किए गए. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh saw a record increase in mortality due to corona. 352 people in the state have died due to this virus in the last 24 hours. Apart from this, the highest number of deaths have been reported in Ghaziabad, adjacent to Delhi, in a single day. Here 24 people death cases were recorded in the last 24 hours. Watch the video.