scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: देश में नहीं थम रहा कोरोना का मीटर!

नॉनस्टॉप 100: देश में नहीं थम रहा कोरोना का मीटर!

देश में कोरोना मीटर जैसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक दिन में 9 हजार 8 सौ 87 नए मामले सामने आए हैं. 266 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. देश में अबतक कोरोना के 2 लाख 66 हजार 5 सौ से ज्यादा केस आ गए हैं. अबतक 7 हजार 4 सौ 66 की मौत हो चुकी है. वहीं 1 लाख 29 हजार 2 सौ से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं दिल्ली में 12 से 13 दिन में दोगुने हो रहे हैं कोरोना के मरीज. दिल्ली सरकार ने इस पर चिंता जताई है. कोरोना दिल्ली पुलिस में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अबतक 800 से ज्यादा अफसर और जवान इससे संक्रमित हो गए हैं. देखें वीडियो.

The number of novel coronavirus is rising rapidly in the country. The Nationwide Covid-19 tally in now over 2,66,500. Recently, 9887 new cases and 266 deaths have been reported. Now the over-all death toll stands at 7466. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement