scorecardresearch
 
Advertisement

गाजियाबाद के बाद कानपुर में मेडिकल स्टाफ को परेशान कर रहे जमाती

गाजियाबाद के बाद कानपुर में मेडिकल स्टाफ को परेशान कर रहे जमाती

कई शहरों में इलाज के दौरान मेडिकल स्टाफ से बदतमीजी पर उतरे जमाती. गाजियाबाद के बाद कानपुर के अस्पताल में भी मेडिकल स्टाफ परेशान जमातियों से हुए परेशान. कानपूर में कोरोना सदिग्ध वार्ड में थूक रहे हैं, एक ही बेड पर बैठकर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ा रहे हैं. यहां तक मरीज डॉक्टरों से जांच कराने से भी इंकार कर रहे हैं. गाजियाबाद में आइसोलेशनव वार्ड में रखे गए जमातियों के खिलाफ अस्पताल प्रशासन ने केस दर्ज करा है. सीएम योगी ने गाजियाबाद में नर्सों पर भद्दे इशारे करने और अश्लील हरकतें करने वालों पर सख्स कार्रवाई के लिए कहा है. देखें नॉनस्टॉप 100 में अन्य बड़ी खबरें.

After Ghaziabad, reports of Jamatis misbehaving with the medical staff has come from Kanpur. In Kanpur, corona suspects are spitting in the wards. Not even this, the Jamatis are refusing treatment from the doctors. CM Yogi Adityanath said that strict action will be taken against those who are misbehaving with medical staff, Watch nonstop 100 to keep a tab on other important news of the day.

Advertisement
Advertisement