scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी, Khan Market बना गढ़, देखें नॉनस्टॉप 100

Delhi में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी, Khan Market बना गढ़, देखें नॉनस्टॉप 100

दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी पर कार्रवाई जारी है. खान मार्केट इसका गढ़ बताया जा रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने टाउन हॉल रेस्टोरेंट के बाद खान चाचा रेस्टोंरेट पर छापा मारा है. टाउन हॉल रेस्टोरेंट के मैनेजर की निशानदेही पर आज फिर 9 कंसंट्रेटर्स को सीज किया गया है. इससे पहले भी पुलिस ने यहां से कुल 419 ऑक्सीजन की मशीन की बरामदगी की थी. इसके अलावा गुरूवार को दिल्ली के लोधी कॉलोनी में पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. देखें अन्य खबरें.

Delhi Police on Friday raided the popular Khan Chacha outlet in Khan Market and recovered almost a hundred oxygen concentrators a day after another restaurant in Lodhi Colony was busted. Earlier, police had also recovered a total of 419 oxygen machines from the Town Hall restaurant. Apart from this, the police have arrested 4 accused from Lodhi Colony of Delhi on Thursday. Watch video.

Advertisement
Advertisement