प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. यह बैठक वर्चुअल हुई, जिसमें कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई.पीएम ने कहा कि आप सभी वैक्सीनेशन के काम लग जाइए. वैक्सीन लेने वाले लोगों की लाइन में खड़े होकर देखिए कि लोगों को क्या दिक्कत आ रही है? सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का जमीनी स्तर पर कैसे जनता को फायदा मिले, इस पर काम कीजिए. वहीं, मुबंई में बुजुर्गों को घर जाकर टीका लगाने की मांग ने जोर पकड़ा है. पूणे में डोर टू डोर मुहीम शुरू हुई. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.
Chairing a meeting of the Union Council of Ministers, Prime Minister Narendra Modi on Wednesday asked ministers to focus on spreading awareness among people on following Covid-19 protocol and vaccination to keep the third wave of the pandemic at bay.PM Modi also asked ministers to go on the field and ensure the vaccination drive goes on at a good pace. Watch the video.