कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना पर सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सिस्टम फेल नहीं है. सरकार ऑक्सीजन, दवा और वेटिलेटर की सप्लाई चेन बनाने में नाकाम रही है. इस दौरान सोनिया गांधी ने कोरोना से जंग के लिए स्टैंडिंग कमेटी बनाने की भी मांग की. उधर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा कि महामारी को काबू करने के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं दिखती. इसके अलावा उन्होंने सेंट्रल विस्टा परियोजना पर भी हमला बोला. देखें वीडियो.
Congress President Sonia Gandhi demanded to government to call an all-party meet on the corona. She said that the government has failed to build a supply chain of oxygen, medicine, and a ventilator. Also, she demanded to form a Standing Committee to curb the corona cases. On the other hand, Rahul Gandhi wrote a letter to Prime Minister Narendra Modi and said that it seems that government does not have any policy to control the epidemic. Watch video.