scorecardresearch
 
Advertisement

Corona संकट पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सख्त सवाल, दिल्ली ने Covid के खिलाफ तैयार किया मेगा प्लान! देखें नॉनस्टॉप 100

Corona संकट पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सख्त सवाल, दिल्ली ने Covid के खिलाफ तैयार किया मेगा प्लान! देखें नॉनस्टॉप 100

देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से दो सवालों पर जवाब मांगा है. कोर्ट ने सवाल किया है कि केंद्रीय संसाधनों के इस्तेमाल पर क्या प्लान है. वहीं यह भी कहा कि राष्ट्रीय संकट के वक्त मूकदर्श नहीं रहा जा सकता. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया है. वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों पर भी केंद्र से सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है. दिल्ली में ऑक्सीजन संकट की कमी दूर करने के लिए दिल्ली सरकार मेगा प्लान तैयर कर रही है. एक महीने में सरकार 44 ऑक्सीजन प्लांट लगा रही है. 8 ऑक्सजीन प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे. देखें नॉनस्टॉप 100.

Hearing the suo moto case on the Covid-19 crisis in India, the Supreme Court on Tuesday said that while high courts were in a better position to monitor situations in individual states, the SC will not sit quietly during the crisis. During the hearing, the Supreme Court directed the Centre to produce information about the supply of oxygen, steps to ensure availability of essential drugs including Remdesivr and Faviprivir, projected vaccine requirement and vaccine prices. Watch the Non-stop 100.

Advertisement
Advertisement