scorecardresearch
 
Advertisement

UP में मास्क को लेकर बढ़ी सख्ती, बढ़ाई गई जुर्माने की राशि, देखें नॉनस्टॉप 100

UP में मास्क को लेकर बढ़ी सख्ती, बढ़ाई गई जुर्माने की राशि, देखें नॉनस्टॉप 100

यूपी में कोरोना रोजाना नया रिकॉर्ड बना रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 22 हजार 339 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं लखनऊ में पिछले एक दिन में 5 हजार 183 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. स्थिति को देखते हुए सरकार ने पूरे यूपी में रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाजार समेत सभी प्राइवेट और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा यूपी में मास्क को लेकर सख्ती भी बढ़ा दी गई है. मास्क नहीं पहनने पर पहली बार में 1 हजार और दूसरी बार में 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh registered over 22 thousand cases in the last 24 hours. At the same time, 5 thousand 183 people were found infected in a single day in Lucknow. In view of the situation UP, the government announced a complete lockdown on Sunday. Barring essential services, all private and government institutions, including the market, will remain closed. Apart from this, strictness has been increased in UP for not wearing a mask. A penalty of 1 thousand will be imposed in the first time and 10 thousand in the second time. Watch this video for other news.

Advertisement
Advertisement