scorecardresearch
 
Advertisement

First Phase में 3 करोड़ को मुफ्त मिलेगी Vaccine, देश के कई हिस्सों में Dry Run

First Phase में 3 करोड़ को मुफ्त मिलेगी Vaccine, देश के कई हिस्सों में Dry Run

देश में जल्द कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत होने वाली है. फ्री वैक्सीन वाले बयान पर डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि पहले फेज में 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और 2 करोड़ फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं मुफ्त कोविड की डोज मिलेगी. दिल्ली में तीन जगहों पर ड्राई रन की शुरुआत हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 1,000 कोरोना वैक्सीन सेंटर बनेंगे, हर दिन 1 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. देखें नॉनस्टॉप 100, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

As the dry run of the vaccination begins, Harsh Vardhan said the coronavirus vaccine will be free across India and assured that the vaccine's efficacy and safety have been checked. Watch video.

Advertisement
Advertisement