scorecardresearch
 
Advertisement

नवनीत और रवि राणा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई, देखें नॉनस्टॉप

नवनीत और रवि राणा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई, देखें नॉनस्टॉप

सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के लिए अहम दिन, मुंबई सेशंस कोर्ट में दोनों की जमानत याचिका पर आज सुनवाई. राणा दंपति ने सोमवार को सेशंस कोर्ट में दाखिल की नई जमानत याचिका, बोले- हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान भड़काऊ नहीं माना जा सकता. राजद्रोह की धारा लगाए जाने पर राणा दंपति ने याचिका में कहा- उन्होंने कोई वैसा कदम नहीं उठाया जिससे ये इल्जाम लगे. अपनी गिरफ्तारी को नवनीत राणा और रवि राणा ने बताया गैरकानूनी, कहा- पुलिस ने पहले नहीं दिया नोटिस. निर्दलीय सांसद और विधायक राणा का जेल में कटी दूसरी रात, आज सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई से दोनों को उम्मीद. देखें नॉनस्टॉप 100

MP Navneet Rana and her husband Ravi Rana have moved the Bombay High Court seeking the quashing of the FIR registered against them over their threats to recite the Hanuman Chalisa outside Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray's private residence.

Advertisement
Advertisement