दिल्ली क्राइम ब्रांच आज भी करीब 300 जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी. मामला वीजा नियमों के उल्लंघन का है. वहीं मंगलवार को भी जमातियों पर दायर 20 आरोप-पत्र हुए थे. 14 हजार पन्नों की चार्जशीट में मौलाना साद का भी नाम है. चार्जशीट में 20 देशों के 83 विदेशी जमातियों का जिक्र है. 12 जून को कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 792 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में अब तक सबसे बड़ा उछाल है. कुल मामले 15 हजार के पार हैं. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के 3 और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. देखें लेटेस्ट अपडेट्स.
The police told the Delhi High Court on Tuesday that it has neither arrested nor detained anyone in the case lodged against members of Tablighi Jamaat for participating in the religious congregation at Nizamuddin Markaz during the Covid-19 lockdown. Meanwhile, the Delhi police crime branch will file more charge sheets against foreign jamaatis in the visa norms violation case. Watch this video for more details.