तमिलनाडु के तट से तूफान निवार टकराने वाला है. यह तूफान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तबाही मचा सकता है. महाबलीपुर में तूफान की वजह से लहरों में उफान देखने को मिल रहा है. बेहद तेज हवाएं चल रही हैं. वहीं पुड्डुचेरी में भी लहरें गरजने लगी हैं. उपराज्यपाल किरण बेदी ने शेयर ने एक वीडियो भी शेयर किया है. तेज हवा के साथ बेहद तेज बारिश भी हो रही है. तमिलनाडु के कांचीपुरम में भी तेज लहरें देखने को मिल रही हैं. 120 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. देखें नॉनस्टॉप 100, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.
As Cyclone Nivar inches closer to the coast of Tamil Nadu and Puducherry, a red alert has been sounded in the southern states. Watch video to know more.