scorecardresearch
 
Advertisement

Cyclone Tauktae का खतरा बरकरार, Mumbai एयरपोर्ट और मोनोरल भी बंद, देखें नॉनस्टॉप 100

Cyclone Tauktae का खतरा बरकरार, Mumbai एयरपोर्ट और मोनोरल भी बंद, देखें नॉनस्टॉप 100

तूफान ताऊते का बड़ा खतरा बरकरार है. खतरे को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है, साथ ही मोनोरेल भी बंद की गई है. सी लिंक पर भी आवाजाही रोक दी गई. मौसम विभाग ने ताऊते को बेहद खतरनाक घोषित किया है. गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के तट से करीब 180 किलोमीटर तक की स्पीड से तूफान के टकराने की आशंका है. मुंबई में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं. 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं ने शहर के कई इलाकों में मजबूत पेड़ों को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया. देखिए नॉनस्टॉप 100.

High-speed winds and heavy rains lashed Mumbai and its neighbouring areas on Monday as the "very severe cyclonic storm" Tauktae headed towards Gujarat, uprooting trees and disrupting local train services here. The Mumbai airport has been further closed till 6 pm due to heavy rains, resulting in low visibility. The IMD has issued the warning of "extremely heavy rainfall" in Mumbai for the next few hours. Gusty wind will continue and escalate up to 120 kmph. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement