scorecardresearch
 
Advertisement

155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर Balasore तट से टकराया Yaas तूफान, देखें नॉनस्टॉप 100

155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर Balasore तट से टकराया Yaas तूफान, देखें नॉनस्टॉप 100

करीब 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड के साथ उड़ीसा के तट से यास तूफान टकरा चुका है. इस बीच क्षेत्र में तेज हवाएं और बारिश जारी है. फिलहाल बालासोर तट से तूफान गुजर रहा है. इस तूफान को वेरी सिवियर की कैटेगरी में रखा गया है. आपको बता दें सुबह 5 बजे से उड़ीसा और बंगाल के तटीय इलाकों में समंदर में ऊंची लहरें उठनी शुरू हो गई थी. जिसकी वजह से बंगाल के दीघा और उड़ीसा के बालासोर में रिहायशी इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. देखें वीडियो.

Cyclone Yaas hits out at the Balasore coast with a wind speed of 155 KMPH a few moments ago. Meanwhile, strong winds and rains continue in the area. At present, the storm is passing through the Balasore coast. This storm has been placed in the category of Very Seavier by the India Meteorological Department. Watch video.

Advertisement
Advertisement