scorecardresearch
 
Advertisement

दिखने लगा है तूफान Yaas का असर, आंधी-बारिश से Bengal में 80 घर क्षतिग्रस्त, देखें नॉनस्टॉप 100

दिखने लगा है तूफान Yaas का असर, आंधी-बारिश से Bengal में 80 घर क्षतिग्रस्त, देखें नॉनस्टॉप 100

पश्चिम बंगाल में तूफान यास का अभी से दिखा असर दिखने लगा है. आंधी-बारिश में हालिशहर और चुचुरा में 80 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. साथ ही 5 लोग घायल भी हो गए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के पांडुआ में तेज बारिश बारिश हुई. यहां बिजली गिरने की घटना से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं तूफान यास से तबाही की आशंका में बालासोर में NDRF का मिशन जारी. तटीय इलाके से लोगों को विस्थापित किया जा रहा है. इस कार्य के लिए जुटीं NDRF की 52 टीमें जुटी हुई हैं. अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.

The Cyclone Yaas started showing in West Bengal. Thunderstorms damaged 80 houses in Halishahar and Chuchura. Also, 5 people have been injured. Two people died due to a lightning incident in Pandua. At the same time, the mission of NDRF continues in Balasore. People are being displaced from the coastal area. Watch the video for other news.

Advertisement
Advertisement