scorecardresearch
 
Advertisement

तेजी से Bengal-Odisha की तरफ बढ़ रहा YAAS, NDRF की टीमें PPE किट मे दिखीं

तेजी से Bengal-Odisha की तरफ बढ़ रहा YAAS, NDRF की टीमें PPE किट मे दिखीं

साइक्लोन यास तेज़ी से बंगाल और ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है. राज्य में एनडीआरएफ की कई टीमों को तैनात किया गया है, जो तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में लगी हैं. ओडिशा, बंगाल में हज़ारों लोगों को अभी तक शिफ्ट भी किया जा चुका है. कोलकाता में रेलवे ने किये डिब्बों को बचाने के इंतजाम किए, मोटी जंजीरों से बांधे कोच. बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि उनके यहां करीब 10 लाख लोगों को शेल्टर में ले जाया जा रहा है. ममता बनर्जी खुद सचिवालय में रुकने वाली हैं, ताकि वो तूफान पर नज़र रख सकें और राहत-कार्यों की निगरानी कर सकें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

A yellow alert has been declared both in Odisha and West Bengal after cyclonic storm 'Yaas' moved slowly north-northwestwards and is very likely to intensify further into a severe cyclonic storm during the next 12 hours. NDRF teams have been deployed to handle the situation. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement