जीबी पंत अस्पताल में ग्रुप B, c, D और पैरा मेडिकल स्टाफ के कर्मचारियों की आज से तीन दिन की पेन-डाउन स्ट्राइक शुरु हो गई है. कर्मचारियों की शिकायत है कि पिछले कई सालों ने इनका LTC, मेडिकल बिल , एमएसीपी बकाया चल रहा है. साथ ही कुछ सफाई कर्मचारियों का कई सालों से कैडर भी चेंज नहीं हुआ है. कैट्स एंबुलेंस कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला है. मुख्यमंत्री केजरीवाल की सांकेतिक अर्थी निकालकर विरोध जताया गया. कैट्स एम्बुलेंस कर्मचारी निजीकरण के विरोध और बकाया वेतन देने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. ये कर्मचारी पिछले 4 दिनों से सीएम आवास के बाहर धरने पर डटे हैं.
The workers of paramedical staff and group B,C, D in GB Pant Hospital have gone on pen down strike from Wednesday. Workers are complaining that their LTC, medical bills and MACP is due from few years. These employees have been protesting outside the CM residence for the last 4 days.