scorecardresearch
 
Advertisement

मोती नगर: DCP भारद्वाज ने पीड़ित परिवार को दिलाया न्याय का भरोसा

मोती नगर: DCP भारद्वाज ने पीड़ित परिवार को दिलाया न्याय का भरोसा

दिल्ली का मोती नगर इलाका कई दिनों से चर्चा में है. पीड़ित लड़की के परिवार से मिलने पहुंची साउथ दिल्ली की नव-निर्वाचित मेयर सुनीता कांगड़ा. सुनीता कांगड़ा ने केजरीवाल सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए और नौकरी देने की मांग की है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी पीड़ित परिवार से मिलीँ और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. सुरक्षा के मद्देनजर पीड़ित के घर के बाहर पुलिस की एक टीम को तैनात कर दिया गया है.

The murder case in Moti Nagar has lead the family into deep trauma. Subsequently, the newly appointed Mayor Sunita Kangra paid condolence to the family of the victim. As the matter got more critical, DCP Monika Bhardwaj assured justice on the matter to the family. Considering the security of the family as a major issue, a team of Policemen have been depolyed.

Advertisement
Advertisement