तुर्किए और सीरिया में मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई, राहत और बचाव का काम जारी है. तुर्किये में एक भारतीय शख्स का पता नहीं चल पाया है, दूर दराज के इलाके में 10 भारतीय फंसे हैं और सभी सुरक्षित हैं. आज पीएम मोदी राज्यसभा में बोलेंगे, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देंगे. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
The death toll in Turkey and Syria has crossed 15 thousand, and relief and rescue work is going on. An Indian person is missing in Turkey. Today PM Modi will speak in the Rajya Sabha. Watch Nonstop 100.