दिल्ली और करीबी इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंचा चुका है और सांस लेना मुश्किल हो गया है. स्मॉग की वजह से दिल्ली की विजिबिल्टी में भी भारी गिरावट आई है. मंदिर मार्ग इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 707 दर्ज किया गया. साथ ही गाजियाबाद में भी धुंध ने सबकुछ रोक रखा है. दमघोंटू हवा के बीच तमाम चेतावनियों के बावजूद किसान धड़ल्ले से पराली जला रहे हैं.
The residents of Delhi and the larger National Capital region(NCR) woke yo to thick smog this morrning as visibility dipped and a chill set in. Citizens compalined about difficulty in breathing and of eyes burning as they stepped out in the smoggy environment. Accourding to a government data, Delhi-NCR air was not as bad as it was being felt. Delhi-NCR Air Qality Index was 345, as of 11 am today.