scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली अग्निकांड: हादसे के वक्त सो रहे थे ज्यादातर मजदूर

दिल्ली अग्निकांड: हादसे के वक्त सो रहे थे ज्यादातर मजदूर

दिल्ली में हुए दर्दनाक अग्निकांड में सुबह करीब 5 बजे एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग की वजह से अबतक 43 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली के फिलमिस्तान इलाके में यह हादसा हुआ. फैक्ट्री गैरकानूनी तरीके से चल रही थी. दिल्ली के पांच अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है. 25 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कराया गया था. तेजी से भड़की आग ने आसपास की कई इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. देखें वीडियो.

A massive fire at a factory in Anaj Mandi area of Delhi has caused 43 people deaths so far. The fire was reported at around 5.22 am on Sunday. Several people, who were trapped inside the factory, died after reaching hospital. The fire squad managed to rush 50 people to four separate hospitals, where many succumbed to their injuries. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement