भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पार्टी कोर ग्रुप की बैठक जारी है. पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों पर चर्चा की जा रही है. चर्चा में अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष मौजूद हैं. शुभेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, राहुल सिन्हा, शिव प्रकाश और अमित मालवीय भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बंगाल में टिकटों पर आज दिल्ली में बीजेपी महामंथन जारी है. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. उन्हें कोवीशिल्ड वैक्सीन लगाई गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी कोरोना वायरस का टीका लगवाया है. देखें नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and his parents get the first dose of the COVID-19 vaccine at LNJP hospital. People above 60 years of age and those above 45 years with comorbidities are getting inoculated in this phase of COVID-19 vaccination. Watch video to know more.