scorecardresearch
 
Advertisement

इस वजह से हड़ताल पर हैं हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर्स

इस वजह से हड़ताल पर हैं हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर्स

दिल्ली में एक बार फिर से डॉक्टर हड़ताल पर हैं. शनिवार रात को हिंदूराव अस्पताल में एक डॉक्टर की पिटाई के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स रविवार से ही हड़ताल पर हैं. डॉक्टर्स की हड़ताल सोमवार को भी जारी है. डॉक्टरों का कहना है कि शनिवार को एक मरीज के अटेंडेंट ने एक डॉक्टर के साथ मारपीट की थी और अभी तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. ज्यादा जानकारी और दिल्ली की अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें दिल्ली आजतक का नॉनस्टॉप 100.

On Monday, strike of the resident doctors of Hindu Rao Hospital entered its second day. The doctors went on strike after the family of a patient who died during treatment attacked their colleague on Saturday. Only emergency services are operational in the hospital. Doctors demand for the arrest of the accused and for their safety. Watch Nonstop 100 for more details.

Advertisement
Advertisement