scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: चुनावी मौसम में 'केजरीवाल की 10 गारंटी कार्यक्रम'

नॉनस्टॉप 100: चुनावी मौसम में 'केजरीवाल की 10 गारंटी कार्यक्रम'

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की 10 गारंटी कार्यक्रम की शुरुआत की है. जगमगाती दिल्ली, हर घर में नल का जल, बेहतर शिक्षा, जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा- केजरीवाल की 10 गारंटी आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र से अलग. दिल्ली में 'केजरीवाल के 10 गारंटी' कार्यक्रम से खफा है विपक्ष,  इसे चुनावी फायदे से जोड़ा. आम आदमी पार्टी ने आज मोती नगर इलाके में किया रोड शो. AAP सांसद सुशील गुप्ता हुए शामिल, उम्मीदवार शिवचरण गोयल के लिए मांगे वोट. बरेली में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने फिर दोहराया- भारत में रहने वाले सभी 130 करोड़ भारतीय हिंदू हैं. नॉनस्टॉप 100 में देखें ताजा खबरें.

With just weeks left for Delhi Assembly elections, Arvind Kejriwal-led Aam Aam Party has guaranteed free public travel for students and basic facilities for unauthorised colonies in the city along with continuing the ongoing free subsidy on water and electricity in his guarantee card. The Kejriwal ka Guarantee Card to be released on Sunday by the Delhi Chief Minister has 10 guarantees, including a promise to reduce air pollution in Delhi by three times.

Advertisement
Advertisement