गुड़िया गैंगरेप केस में दोनों आरोपी प्रदीप और मनोज को कड़कड़डूमा कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जान से मारने की कोशिश, रेप, अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत दिया दोषी करार दिया. इस मामले में 30 जनवरी को सजा पर बहस होगी. फैसले के बाद गैंगरेप के आरोपियों ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की. और जानकारी और दिल्ली की अन्य बड़ी खबरें जानने के लिए देखें दिल्ली आजतक का नॉनस्टॉप 100.
On Saturday, a POCSO court convicted two men for raping a five year old girl in east Delhi in 2013, saying the case had shaken the collective conscience of the society. Manoj Shah and Pradeep Kumar were convicted in the case. For more details and other important news updates watch this video.