scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: Delhi के स्वास्थ्य मंत्री ने Omicron को लेकर दी बड़ी चेतावनी

नॉनस्टॉप 100: Delhi के स्वास्थ्य मंत्री ने Omicron को लेकर दी बड़ी चेतावनी

यूपी में चुनाव आयोग की 3 दिन तक चली बैठक खत्म हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि सभी दल चाहते हैं समय पर चुनाव हो. चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रैलियां सीमित हो और प्रोटोकॉल का पालन किया जाये. मतदान का समय 1 घंटे बढ़ाया जाएगा, मतदान केंद्र की संख्या 11,000 बढ़ाई गई और चुनाव कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिया गया. दिल्ली में ओमिक्रॉन को लेकर बड़ी चेतावनी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि कोरोना के 46 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं. सत्येन्द्र जैन ने बताया - दिल्ली के अस्पतालों में अभी कोरोना के 200 मरीज हैं, इनमें से 98 दूसरे राज्यों से आये हैं. देखें नॉनस्टॉप 100.

The 3-day-long meeting of the Election Commission in UP has ended. EC told that all parties want elections to be held on time. The Election Commission has directed that in view of the increasing cases of the corona, rallies should be limited and protocol should be followed. Delhi Health Minister Satyendar Jain said that 46 percent of the cases of corona are from Omicron. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement