scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine को लेकर Kejriwal-केंद्र के बीच तनातनी, देखें NonStop 100

Vaccine को लेकर Kejriwal-केंद्र के बीच तनातनी, देखें NonStop 100

दिल्ली सरकार लगातार केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति पर सवाल उठा रही है. इसके साथ ही दिल्ली को पर्याप्त वैक्सीन न देने का आरोप भी लगा रही है. वैसे में दिल्लीवासी विदेशी वैक्सीन के इंतजार में हैं. रूसी वैक्सीन स्पूतनिक के बारे में किए गए एक सवाल का जवाब देते हुए CM केजरीवाल ने कहा कि 20 जून के बाद सप्लाई की संभावना है. देशभर में अभी तक 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज की सप्लाई की. केंद्र के मुताबिक राज्यों के पास अभी भी पौने दो करोड़ से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Delhi is likely to receive the first consignment of Sputnik V, the Russian Covid-19 vaccine, in June, Delhi chief minister Arvind Kejriwal said on Monday, while stressing that vaccination is key to the fight against coronavirus. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement