scorecardresearch
 
Advertisement

31 जुलाई तक कोरोना के साढ़े 5 लाख केस हो सकते हैं: मनीष सिसोदिया

31 जुलाई तक कोरोना के साढ़े 5 लाख केस हो सकते हैं: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज सर्वदलीय मीटिंग बुलाई. बैठक में दिल्ली में बढ़ते कोरोना संकट पर चर्चा की गई. बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शामिल हुए. उन्होंने बताया कि आकलन के मुताबिक, 30 जून तक दिल्ली में 15,000 बेड की जरूरत होगी. 15 जुलाई तक 33 हजार और फिर 31 जुलाई तक 80,000 बेड की जरूरत होगी. देखें वीडियो.

Officials from the Centre say there is no community transmission of COVID-19 in Delhi, Deputy Chief Minister Manish Sisodia asserted on Tuesday, and estimated that there might be 5.5 lakh COVID-19 cases in the city by July 31. Delhi will need 80,000 beds by July end, he told reporters after a meeting of the Delhi Disaster Management Authority (DDMA). Watch video.

Advertisement
Advertisement