scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में मेयर चुनाव पर सियासी संग्राम! AAP-BJP की ओर से जमकर नारेबाजी, देखें नॉनस्टॉप

दिल्ली में मेयर चुनाव पर सियासी संग्राम! AAP-BJP की ओर से जमकर नारेबाजी, देखें नॉनस्टॉप

दिल्ली नगर निगम में आज मेयर का चुनाव होना है. इससे पहले मनोनीत पार्षदों की शपथ के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. आप और बीजेपी के पार्षदों ने नारेबाजी भी की. बीजेपी पार्षदों ने जय श्री राम के नारे लगाए.इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था. लेकिन इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ था. आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई हुई.

Delhi witnessed ruckus over MCD Chunav. Aam Aadmi Party (AAP) and the Bharatiya Janata Party (BJP) members brawled outside the house. This second round comes after the proceedings were disrupted on 6 January.

Advertisement
Advertisement