श्रद्धा हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा सबूत मिला है. डीएनए जांच में पुष्टि हुई कि जंगल में हड्डियां श्रद्धा की ही थीं. जंगल में मिला जबड़ा भी श्रद्धा का ही था. श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान किया गया था. दिल्ली पुलिस को रोहिणी FSL से पॉलीग्राफी की रिपोर्ट भी मिली, पुलिस के मुताबिक इससे जांच में मदद मिलेगी. देखें नॉनस्टॉप 100
The biggest evidence has been found so far in the Shraddha murder case. DNA test confirmed that the bones in the forest belonged to Shraddha. The jaw found in the forest also belonged to Shraddha. Watch Nonstop 100.