नोएडा के सेक्टर 41 के पीजी में रहने वाली एक छात्रा की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, जब छात्रा ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो मकान मालिक ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर छात्रा की पंखे से लटकी लाश दिखी. अभी ये तय नहीं हो पाया कि छात्रा की मौत सुसाइड है या मर्डर. वहीं, गाजियाबाद के कविनगर इलाके में हो रही एक शादी में चोरनी ने दुल्हन के ज्वैलरी और कैश पर हाथ साफ कर दिया.
There was a stir between the bodies of a student resident of PG Sector 41 of Noida. when the student did not open the door for a long time, the landlord broke the door. Inside the girl s fan was seen hanging zombies. It is not yet decided whether the death of the student is suicide or murder.In a wedding in Gaziabad s Kavinagar area, lady looted the bride s jewelery and cash.