दिल्ली के दो मसाज पार्लर पर छापे के बाद पुलिस को दिल्ली महिला आयोग का नोटिस, एफआईआर दर्ज ना करने पर मांगा जवाब. एमसीडी को भी स्वाति जयहिंद ने जारी किया नोटिस. पूछा-रद्द क्यों नहीं किया गया मसाज पार्लर का रजिस्ट्रेशन. ऐसे मसाज पार्लरों की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर उठाए सवाल. पुलिस के साथ स्वाति जयहिंद ने नावादा के एक मसाज पार्लर पर मारा था छापा. मसाज पार्लर के छोटे छोटे कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के लड़कियां. खुल्लमखुल्ला चल रहा था सेक्स रैकेट. उत्तमनगर में भी मसाज पार्लर पर महिला आयोग ने मारा छापा, स्वाति जयहिंद ने नौ लड़कियों को कराया रेस्क्यू. देखें दिल्ली की टॉप 100 नॉनस्टॉप हेडलाइन्स.