scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली नॉनस्टॉप: शाहीन बाग पहुंची वार्ताकार साधना रामचंद्र, चौथे दिन भी वार्ता जारी

दिल्ली नॉनस्टॉप: शाहीन बाग पहुंची वार्ताकार साधना रामचंद्र, चौथे दिन भी वार्ता जारी

शाहीन बाग में शनिवार को चौथे दिन भी प्रदर्शनकारियों और वार्ताकारों के बीच चर्चा का दौर जारी है. अब तक दोनों पक्षों के बीच की बातचीत बेनतीजा रही है. सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने 70 दिनों से सड़क को बंद कर रखा है जिससे आम जनता परेशान हो रही है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों में से एक साधना रामचंद्रन शनिवार सुबह अकेले ही पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात नहीं की. उन्होंने कहा कि आज वह केवल महिलाओं से और महिलाओं के लिए ही बात करने आई हैं. देखिए दिल्ली नॉनस्टॉप 100.

Senior advocate Sadhana Ramachandran, one of the Supreme Court-appointed interlocutors, reached Shaheen Bagh the epicentre of the anti-Citizenship Amendment Act demonstrations on Saturday for another round of discussion with the protesters. This is the fourth round of talks between the Shaheen Bagh protesters and Supreme Court-appointed interlocutors.

Advertisement
Advertisement