scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली में जब्त हुई 30 करोड़ की ड्रग्स

नॉनस्टॉप 100: दिल्ली में जब्त हुई 30 करोड़ की ड्रग्स

दिल्ली में  30 करोड़ की ड्रग्स जब्त हुई. एक महिला सहित तीन विदेशी गिरफ्तार हुए. इन पर आरोप है कि ये लोग दिल्ली में होने वाली पार्टियों में कॉलेज के छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करते थे. एनसीबी के मुताबिक तीनों आरोपी यूगांडा और नाइजीरिया के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया इमेनुअल नाइजीरियाई में अंडर 17 फुटबाल क्लब टीम का सदस्य है. वहीं एनसीबी ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से ब्राजील से आये एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है जिसके पेट से 5 करोड़ कीमत के कोकीन के 65 कैप्सूल निकले हैं

Delhi Police arrested 4 people for allegedly supplying drugs to rave parties to college students in Delhi. A consignment of the drugs valued at 30 crore in the international market, has been seized from them. One of the accused is a member of the Under 17 football club team in Nigeria.

Advertisement
Advertisement