दिल्ली में आतंक के पाकिस्तानी मॉड्यूल का खुलासा, पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके 2 आतंकियों समेत 6 संदिग्ध गिरफ्तार. सबसे पहले महाराष्ट्र से धरा गया सलेम नाम का संदिग्ध, ओसामा और जीशान ने मस्कट से पाकिस्तान जाकर ली आतंक की ट्रेनिंग. त्योहारों पर IED धमाके की साजिश रच रहे थे संदिग्ध आतंकी, दिल्ली समेत यूपी और महाराष्ट्र में स्पेशल सेल ने चलाया ऑपरेशन. आरोपियों के पास से IED और RDX बरामद, बडी मात्रा में हथियार और हाई क्वालिटी पिस्टल भी जब्त. देखें नॉनस्टॉप 100.
The Delhi Police's Special Cell has busted a Pakistan-organised terror module and arrested six, including two Pakistan-trained suspected terrorists, officials said on Tuesday. Deputy Commissioner of Police (Special Cell) Pramod Singh Kushwah said, "Pakistan-organised terror module has been busted."