आज दिल्ली के रामलीला मैदान में मंदिर निर्माण के लिए लगेगा जमावड़ा, संघ-विश्व हिंदू परिषद करेंगे धर्मसंसद. संघ की 10 दिवसीय संकल्प यात्रा कल रामलीला मैदान में होगी समाप्त, सुबह 11 बजे से शुरू होगा धर्मसंसद का कार्यक्रम. धर्मसंसद में 2 लाख लोगों के पहुंचने का दावा, लेकिन निर्मोही और निर्वाणी अखाड़ों ने राजनीति बताकर खुद को किया अलग. धर्मसंसद में संघ की तरफ से शामिल होंगे भैयाजी जोशी, कई हिंदूवादी संगठनों के बड़े चेहरे भी करेंगे शिरकत. देखें वीडियो.
Today Sangh and Vishwa Hindu Parishad will organize a Dharmsansad at Ramlila Maidan in Delhi. It was 10 days Sankalp Yatra, started by Sangh to demand ordinance for the construction of Ram Temple. Tomorrow is the last day of 10 days Sankalp Yatra of RSS. Around 2 lakh people are supposed to witness this Dharmsansad at Ramlila Maidan. Nirmohi and Nirvani Akhara will not attend the Dharmsansad beacuse they believe it is all politics. Bhaiyaji Joshi of Sangh will join the Dharmsansad.