दिल्ली के देवली मोड़ पर ट्रैफिक खुलवाने गए इंस्पेक्टर से हाथापाई का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस के मुताबिक स्कूटी गलत दिशा से आ रही थी, कहासुनी के बाद झड़प शुरु हो गई. सड़क पर एक घंटे तक हंगामा चलता रहा, स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला सुलझाया. कानपुर की नई सड़क पर बुलडोजर और ट्रक पहुंचे, बुलडोजर के जरिए ट्रक में पत्थर लादे गए. कानपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी जफर हयात सहित 4 आरोपियों की रिमांड मांगी है, इस पर सुनवाई जारी है. कानपुर हिंसा केस में पीएफआई से जुड़े 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सीएए और एनआरसी के विरोध में हिंसा में भी गिरफ्तार हो चुके थे. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
A video of a clash with an inspector who went to control the traffic at Delhi's Deoli has gone viral. Kanpur Police has sought the remand of 4 accused including the main accused Zafar Hayat in the violence case. 3 people associated with PFI have been arrested by the police. Watch Nonstop 100.