scorecardresearch
 
Advertisement

Deoghar Rescue Mission: देवघर में रेस्क्यू मिशन खत्म, 3 लोगों ने गंवाई जान

Deoghar Rescue Mission: देवघर में रेस्क्यू मिशन खत्म, 3 लोगों ने गंवाई जान

देवघर हादसे में आज दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ. रेस्क्यू ऑपरेशन में 48 में से 45 लोगों को बचा लिया गया है. देवघर हादसे में करीब 45 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई. रेस्क्यू मिशन के दौरान बैलेंस खोने से महिला नीचे गिरी और उसकी मौत हो गई. रोपवे पर ट्रॉली में कुल 48 लोग फंसे थे, जिनमें से लोगों की जान चली गई. वायुसेना, ITBP और NRF के जवान ने संभाल रखा था रेस्क्यू मिशन का मोर्चा. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

The rescue operation started after the Deoghar ropeway tragedy is now over. 45 people have been rescued from hanging trolleys. Watch Nonstop 100 to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement