scorecardresearch
 
Advertisement

दिलीप घोष पर हुए हमले से BJP आगबबूला, कोलकाता समेत कई शहरों में किया विरोध प्रदर्शन

दिलीप घोष पर हुए हमले से BJP आगबबूला, कोलकाता समेत कई शहरों में किया विरोध प्रदर्शन

चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान तेज हो गया है. अलीपुर द्वार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिल पर हमला किया गया. उपद्रवियों ने दिलीप घोष की कार का शीशा चकनाचूर कर दिया, उन्हें काले झंडे दिखाए गए. हमले पर बोले दिलीप घोष- 2021 में जनता देगी मुंहतोड़ जवाब. हमले पर बंगाल BJP आगबबूला, कोलकाता समेत कई शहरों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन .बांकुरा में बीजेपी युवा मोर्चा ने एनएच 60 किया जाम, दिलीप घोष पर हमले के बाद बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कानून-व्यवस्था पर जताई चिंता, नहीं बने रहेंगे मूकदर्शक. नॉनस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.

Bengal BJP president Dilip Ghosh’s convoy was shown black flags and pelted with stones in Alipurduar on Thursday, sparking protests in Kolkata and the districts. A few from the crowd threw stones at the convoy, breaking windshields of three cars, one belonging to BJP’s Kalchini MLA Wilson Champramari. Police brought the situation under control.

Advertisement
Advertisement