scorecardresearch
 
Advertisement

नॉन-स्टॉप 100: क्यों डॉक्टर हेलमेट पहनकर कर रहे हैं मरीजों का इलाज?

नॉन-स्टॉप 100: क्यों डॉक्टर हेलमेट पहनकर कर रहे हैं मरीजों का इलाज?

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर हो रही हिंसा के खिलाफ एम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टर्स ने अपना विरोध जाहिर किया है. आज डॉक्टरों ने हेलमेट पहनकर और नकली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज किया. वहीं दूसरी खबर नार्थ दिल्ली से जुड़ी है. एमसीडी के जोनल चुनाव में कांग्रेस ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद जीत लिया है. कांग्रेस उम्मीदवार सीमा ताहिरा ने जोन चेयरमैन ओर सुलक्षणा ने डिप्टी चैयरमेन का चुनाव जीता है. कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों को 9-9 वोट मिले. दूसरी खबर है एम्स से. दिल्ली आजतक के नॉन-स्टॉप 100 में देखें दिल्ली की लेटेस्ट अपडेट्स.

Doctors at AIIMS Delhi were today seen wearing Helmets and bandages, while they were treating patients. The reason behind this is the incident that took place Late on Monday night in Kolkata. Clashes broke out between doctors and relatives of a patient at a Hospital in Kolkata, West Bengal. This incident led to an outrage on social media with doctors and medical students in various hospitals around West Bengal protesting against the assault. The protest was also seen at Delhi AIIMS. Watch the video to know more and the latest news updates.

Advertisement
Advertisement