scorecardresearch
 
Advertisement

Mark Zuckerberg का बयान, Donald Trump को सोशल मीडिया सेवाएं देना बड़ा खतरा

Mark Zuckerberg का बयान, Donald Trump को सोशल मीडिया सेवाएं देना बड़ा खतरा

अमेरिका में हिंसा के बीच कांग्रेस ने जो बाइडेन की जीत पर मुहर लगा दी है. डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन को अब 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. लेकिन इन सबके बीच ट्रंप से जुड़े फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लगे बैन को अनिश्चित काल तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने खुद इस निर्णय की वजह बताई है. जकरबर्ग का मानना है कि उनको सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने देना काफी जोखिम भरा हो सकता है इसलिए ही उन्होंने ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लॉक को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Facebook and Instagram have placed a ban on posts by US president Donald Trump ‘indefinitely on Thursday for encouraging violent rioters who had barged into the US Capitol building when US Congress was certifying the US election results.Facebook CEO Mark Zuckerberg on Thursday released a statement saying that it is a matter of huge risk to allow the US president to use Facebook. Watch the video.

Advertisement
Advertisement