scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स केस: NCB का एक्शन जारी, बॉलीवुड प्रोड्यूसर के घर से ड्रग्स बरामद देखें Nonstop 100

ड्रग्स केस: NCB का एक्शन जारी, बॉलीवुड प्रोड्यूसर के घर से ड्रग्स बरामद देखें Nonstop 100

मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी जारी है. नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद किए हैं. अब एनसीबी जल्द ही प्रोड्यूसर को समन भेजने की तैयारी में है. वहीं फिरोज की पत्नी से एनसीबी ऑफ‍िस में पूछताछ जारी है. एनसीबी फिरोज के घर पहुंची उस वक्त वे घर पर मौजूद नहीं थे. इसलिए एनसीबी की टीम ने उनके घर पर समन चिपकाया है. एनसीबी ने कुल 5 ड्रग पैडलर्स को हिरासत में भी लिया है. देखिए नॉनस्टॉप 100, सईद अंसारी के साथ.

In the ongoing crackdown by the Narcotics Control Bureau (NCB), the agency has raided the residence of leading Bollywood producer Feroz Nadiadwala. According to sources, the residence of the producer is located at the upscale western suburbs of Mumbai. The officials have recovered some amount of drugs at the producer's home. The producer was not present at his home during the raid. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement