scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: श्रीलंका में आर्थिक तंगी से बौखलाई जनता का उग्र प्रदर्शन जारी

Nonstop 100: श्रीलंका में आर्थिक तंगी से बौखलाई जनता का उग्र प्रदर्शन जारी

श्रीलंका में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है. कल राष्ट्रपति आवास पर कब्जे के बाद लोगों ने पीएम पर भी अपना गुस्सा निकाला और पीएम के निजी घर को फूंक डाला. अब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का जाना तय है. सर्वदलीय बैठक में दोनों के इस्तीफे की मांग की गई. राष्ट्रपति राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा दे सकते हैं. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने शर्तों के साथ इस्तीफे की पेशकश की. स्पीकर कार्यवाहक राष्ट्रपति होंगे. सर्वदलीय सरकार जल्द चुनाव के लिए काम करेगी.

Thousands stormed the official residence of Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa on Saturday in a show of striking public fury over the island nation's worsening economic condition. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement