scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, Kashmir में सबसे ज्यादा असर, उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट

उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, Kashmir में सबसे ज्यादा असर, उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट

भूकंप के तेज झटकों से दहला उत्तर भारत. रात 10 बजकर 31 मिनट पर आया भूकंप. भूकंप की जद में उत्तर भारत के तमाम राज्य आए. दिल्ली से लेकर कश्मीर पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए. उत्तराखंड और यूपी में भी महसूस किए गए झटके. भूकंप से जानमाल का नुकसान नहीं. कश्मीर में सबसे ज्यादा असर, डरे उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट- मैं कंबल लेकर भागा, फोन लेना तक भूला. दिल्ली नोएडा और एनसीआर में भी दिखी दहशत. सोसायटी में लोग सुरक्षा के लिहाज से उतरे नीचे. देखें नॉनस्टॉप 100

An earthquake on Friday night shook the whole of North India. The quake occurred at 10.31 pm. Earthquake tremors were felt from Delhi to Kashmir, Punjab, Haryana, Uttarakhand, and some parts of UP too. The most impact of the earthquake was in Kashmir, Omar Abdullah tweeted - ran with the blanket, forgot to even take the phone. Watch Nonstop 100. 

Advertisement
Advertisement