scorecardresearch
 
Advertisement

ED Raid in Kolkata: 20 करोड़ कैश के साथ मिला सरकारी मुहर वाला लिफाफा

ED Raid in Kolkata: 20 करोड़ कैश के साथ मिला सरकारी मुहर वाला लिफाफा

पश्चिम बंगाल में शिक्षा घोटाले की जांच अब मंत्रियों तक पहुंच गई है. इस केस में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर शुक्रवार को ED ने छापा मार था. उनके घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद हुआ था.20 करोड़ कैश के साथ सरकारी मुहर वाला लिफाफा भी मिला है. .ये लिफाफा बंगाल के शिक्षा विभाग के नाम का है. इसके अंदर नोटों की गड्डियां भरी हुई हैं. देखें ये वीडियो.

After Partha Chatterjee's arrest in the teacher recruitment scam, more arrests are likely as the Enforcement Directorate (ED) raids more places in Bengal in connection with the case. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement