Exclusive interview with PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने आजतक को दिए इंटरव्यू में देश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि हिंदू आतंकवाद का मुद्दा उठाकर देश की विरासत को बदनाम किया गया है. पीएम मोदी ने साध्वी प्रज्ञा का बचाव करते हुए कहा- जैसे झूठ का प्रचार कर मेरा वीजा तक कैंसिल करा दिया गया था उसी तरह प्रज्ञा के खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है. कश्मीर को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि मुठ्ठी भर परिवारों ने जम्मूरियत पर कब्जा कर रखा है. उन्हें बेनकाब करना जरूरी है. पीएम मोदी का पूरा इंटरव्यू देखें आजतक पर आज शाम 7 बजे. वहीं अब तक की सभी बड़ी खबरें देखें नॉनस्टॉप 100 में.
PM Narendra Modi has opened up like never before while speaking to Aaj Tak. In Varanasi he filed his nomination today for the 2019 Lok Sabha election. In this interview he gave his opinion on various important issues. Watch his full interview at 7pm on Aaj Tak. Also watch latest news updates in this video.